भद्रवाह से आए मणिमहेश यात्रियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
चंबा, (गुरमीत नागपाल): manimahesh yatra पर आए यात्रियों पर पोल गिरा जिसकी चपेट में आकर 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई तो 3 अन्य घायल हुए। यह सभी जम्मू के भद्रवाह जिला के रहने वाले है। इस घटना में घायल हुए तीन लोगों में 2 की हालत गंभीर पाते उन्हें हैलीकाप्टर से चंबा पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्रवाई को अंजाम देने में जुट गई है।
मृतक बच्ची के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है तो साथ ही घटना के कारणों के साथ-साथ इसके लिए जिम्मेवार लोगों का पता लगाने में भी पुलिस जुट गई है। इस घटना ने भद्रवाह से आए श्रद्धालुओं में भरमौर प्रशासन के खिलाफ रोष पैदा कर दिया है। उधर इस घटना को देखते हुए भरमौर का पूरा बाजार बंद हो गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को भरमौर चौरासी मंदिर परिसर में मणिमहेश यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद थी। इस स्थिति के बीच मंदिर परिसर में बिजली के एक 30-40 फुट खंभे को लगाने के कार्य को अंजाम दिया जा रहा था कि अचानक से यह खंभा गिर गया। उसकी चपेट में वहां मौजूद एक बच्ची व तीन लोग आ गए।
मृतक बच्ची की पहचान परीक्षा (13) पुत्री हेमराज निवासी काहलजुगसर भद्रवाह जो कि अपने माता-पिता के साथ मणिमहेश यात्रा पर आई हुई थी कि बिजली के इस खंभे की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
इसे भी पढ़े- चंबा में कार गिरी 3 की मौत।
इस खंभे की चपेट में आने से जो 3 लोग घायल हुई हैं उनकी पहचान अंजुल सिंह (45) पुत्र ओमप्रकाश निवासी सहरोरा जिला भद्रवाह, आदविक (5) पुत्र अंजुल सिंह व अनीता मिन्हास (28) पत्नी नरेश मन्हास निवासी गांव सिरतांगल जिला भद्रवाह रूप में की गई है।
इस घटना के घटित होने पर भद्रवाह से बड़ी संख्या में मणिमहेश यात्रा को आए लोगों ने चौरासी में भरमौर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना रोष प्रकट किया। लोगों का कहना था कि हैरान करने वाली बात है कि मणिमहेश यात्रा के लिए लोग देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में आए हुए है और भरमौर के सबसे व्यस्थ स्थान में इस बिजली के विशाल खंभों को लगाने की अनुमति कैसे दी गई।
लोगों का कहना था कि हैरान करने वाली बात है कि लोगों की सुरक्षा को इस कार्य की अनुमति देने के चलते पूरी तरह से नजर अंदाज किया गया। लोगों का कहना था कि जिस कार्य को यात्रा से पहले अंजाम दिया जाना चाहिए था उसे अब जबकि यात्रा शुरू होने को है तब दिया जा रहा है।