- Advertisement -
Ads
Saturday, November 23, 2024
Homeहिमाचल प्रदेशचंबा पुलिस ने गांधीगिरी से इसे अंजाम दिया

चंबा पुलिस ने गांधीगिरी से इसे अंजाम दिया

- Advertisement -
Ads

डीएसपी चंबा की अगुवाई में नये ढंग से मुख्य बाजार में इस मुहिम को चलाया

चंबा, (गुरमीत नागपाल): शुक्रवार को पुलिस ने मुख्य बाजार की सड़कों से दुकानदारों द्वारा सजाए गए सामान को हटाने के लिए गांधीगिरी का सहारा लेते हुए दुकानदारों के हाथे हाथ जोड़कर सामान को हटाने का आग्रह किया।

पुलिस के इस व्यवहार को देखकर हर कोई हैरान हो रहा था तो वहीं दुकानदार शर्मिंदगी महसूस करके स्वयं ही सड़क पर रखे अपनी दुकान के सामान को हटाने में जुट गए। मामला शुक्रवार दोपहर का है जब जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार में dsp चंबा अभिमन्यु वर्मा की अगुवाई में पुलिस दल ने मुख्य बाजार का रूख किया। इस दल में सदर पुलिस थाना चंबा के प्रभारी sho शकीनी कपूर शामिल रहे।

पुलिस के इस दल ने बाजार की मुख्य सड़कों से दुकानदारों द्वारा सजाए गए सामान को हटाने के लिए विशेष अभियान को अंजाम दिया। इस अभियान की विशेषता यह रही कि इस अभियान के तहत यूं तो कई दुकानदारों को सड़क पर सामान सजाए हुए पाया लेकिन उनके चालान काटने की वजाए डीएसपी मुख्यालय ने हाथ जोड़कर ऐसे दुकानदारों को सड़क पर सजाए सामान को हटाने का आग्रह किया।

डीएसपी मुख्यालय अभिमन्यु वर्मा ने इस मौके पर दुकानदारों से आग्रह किया कि अगर वे अपनी दुकानों का सामान सड़क पर रखेंगे तो फिर बाजार से लोग सुरक्षित पैदल कैसे गुजर पाएंगे। उन्होंने कहा कि चंबा एतिहासिक शहर है और यह पूरे जिला का केंद्र बिंदू भी है।

हर वर्ष छोटे-बड़े वाहनों की संख्या बढ़ रही है लेकिन यहां की सड़कों की चौड़ाई को नहीं बढ़ाया जा सकता है, ऐसे में प्रत्येक दुकानदार का यह जिम्मा बनता है कि वह सड़क पर पैदल चलने वालों को सुरक्षित माहौल मुहैया करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाए।

ये भी पढ़ें….डल्हौजी व तरेरू में यह सुविधा मिलेगी।

वर्मा का कहना था कि एक तरफ बाजार में वाहनों की बढ़ती आवाजाही तो दूसरी तरफ सड़क के दोनों तरफ मौजूद दुकानों के कुछ दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करने से बाजार की सड़के और भी तंग हो रही हैं। ऐसे में पैदल चलने वालों लोगों के साथ अप्रिय घटना के घटित होने की आंशका बनी रहती है। यही नहीं दुकानों के पास लोगों के गुजरने व खड़ा होने की जगह नहीं होने से दुकानदारों को ही आर्थिक नुक्सान उठाना पड़ रहा है।

इस पूरी स्थिति को लेकर अक्सर पुलिस के पास शिकायतें आती रहती हैं इस बात को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को पुलिस ने मुख्य बाजार में इस विशेष अभियान को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस चालान काटने की मंशा नहीं रखती है लेकिन जब कुछ लोग बार-बार अग्रह करने के बावजूद अपनी शैली में बदलाव नहीं लाते हैं तो उन्हें सबक सिखाने के लिए चालान काटने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

डीएसपी चंबा ने कहा कि इस विशेष अभियान के तहत कुछ दोपहियां वाहनों में प्रैशर हॉर्न लगे हुए पाए गए तो साथ ही कुछ दोपहियां वाहनों को वगैर नम्बर व एम.वी.एक्ट की अवहेलना करते हुए पाया गया। ऐसे वाहन चालकों व मालिकों को भी चेतावनी देकर छोड़ा गया। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जिला मुख्यालय के व्यापारी व वाहन चालक पुलिस के साथ सहयोग करेंगे।

- Advertisement -
Ads
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
और खबरे
- Advertisement -
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here