चंबा, (गुरमीत नागपाल): हिमाचल के जिला चंबा में एक गाड़ी गिरी। इस दुर्घटना में चालक की मौत हो गई। सूचना मिलने पुलिस ने मौक पर पहुंच अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया। मामले की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय अभिमन्यु वर्मा ने की।
जानकारी के अनुसार सोमवार को एक बोलेरो गाड़ी नंबर एचपी-73-3467 जब कुठेड़-मरौर रोड़ पर जा रही थी तो गड्ढ़ा नाला नामक स्थान परदुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से करीब70 मीटर नीचे नाले में जा गिरी।
जब यह बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हुई तो उस समय उसे 55 वर्षीय जगदीश चंद पुत्र बिट्टू राम निवासी प्यूहरा उपतहसील धरवाला चला रहा था। वह इस वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया जिस कारण उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा पहुंचाया गया।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को नाजुक पाते हुए मेडिकल कॉलेज टांडा रैफर कर दिया गया जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
डीएसपी मुख्यालय अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टि के आधार परपुलिस ने मृतक वाहन चालक के खिलाफ तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।