9 मई को अदालत में पेश होने को समन जारी
चंबा, (गुरमीत नागपाल): जिला चंबा की cjm अदालत ने हिमाचल विस उपाध्यक्ष हंसराज अदालत में पेश होंगे। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि जिला चंबा की cjm अदालत ने एक मामले की सुनवाई करते हुए हंसराज को समन जारी किया है। अदालत ने यह आदेश चंबा जिला के 2 अधिवक्ताओं द्वारा प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए आईपीसी की धारा 500 के तहत जारी किया है।
मानहानि का अपराधिक मामला अदालत में दर्ज करवाने वाले अधिवक्ता जय सिंह व अधिवक्ता मदन रावत के वकील डीपी मल्होत्रा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके मुवक्किल जय सिंह व मदन रावत ने 2020 में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज द्वारा सार्वजनिक मंच से चंबा जिला के अधिवक्ता जय सिंह व मदन रावत के खिलाफ अपमानजनक शब्द कहे थे।
प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज के ब्यान को लेकर जिला चंबा के वरिष्ठ अधिवक्ता मदन रावत व वरिष्ठ अधिवक्ता जय सिंह ने अदालत में मानहानी का आपराधिक मामला दायर किया। इस मामले पर याचिकाकर्ताओं की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता डी.पी.मल्होत्रा ने अदालत में अपने मुवक्किलों की तरह से प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज के खिलाफ अदालत में आईपीसी की विभिन्ना धाराओं के तहत जिला चंबा की सीजेएम अदालत में याचिका दायर की थी।