- Advertisement -
Ads
Sunday, November 10, 2024
Homeदुर्घटनाजिला चंबा में 5 दुकानें जलकर राख

जिला चंबा में 5 दुकानें जलकर राख

- Advertisement -
Ads

रविवार की रात को घटी इस आग की घटना में करोड़ों की संपत्ति जली

चंबा,(गुरमीत नागपाल): जिला चंबा में आग लगने से 5 दुकानें जलकर राख हो गई। डल्हौजी में घटी आग की इस घटना में करोड़ों रुपए की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने की घटना की सूचना मिलने पर डल्हौजी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और आग लगने की कारणों का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसडीएम डल्हौजी जगन ठाकुर ने की।
जानकारी अनुसार रविवार की रात करीब अढ़ाई बजे डल्हौजी के गांधी चौक के पास मौजूद मुख्य बाजार मालरोड़ में मौजूद कुछ दुकानों को आग लग गई। इससे पहले की लोगों को इसके बारे में कुछ पता चल पाता आग ने पूरी तरह से पांच दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था। लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया तो वहीं एयरफोर्स डल्हौजी के अग्निशमन विंग तथा बनीखेत में मौजूद अग्निशमन केंद्र को इस घटना बारे सूचना दी।

 

सूचना मिलते ही दोनों अग्निशमन दस्तों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए भरपूर प्रयास किया। जब तक इसका प्रयास रंग लाता तब तक इस मार्केट में मौजूद पांच दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
जो दुकानें इस आग की भेंट चढ़ी उसमें एक सरकारी खादी की दुकान तथा चार अन्य होजरी की दुकानें शामिल रही। इन दुकानों के जलने से दुकानदार विनय महाजन, इंद्रवीर सिंह, रविंद्र महाजन व मीनू चौहान को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा है। प्रथम दृष्टि में आग की इस घटना से करोड़ों रुपए का सामान जल गया।
ये भी पढ़ें…. प्रदेश भाजपा महासचिव ने चंबा की इस हस्ती के साथ मुलाकात की।

 

प्रभावित दुकानदारों का कहना है कि कोविड काल से कुछ राहत मिलने की वजह से अपने व्यवसाय को फिर से पटरी पर लाने के लिए उन्होंने चंद सप्ताह पहले ही अपनी दुकानों में भारी मात्रा में सामान रखा था।

 

एसडीएम डल्हौजी जगन ठाकुर ने बताया कि आग की लगने के कारणों को फिलहाल कोई पता तो नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस को इस बारे में पता लगाने के निर्देश दे दिए है तो साथ ही प्रत्येक प्रभावित दुकानदार को प्रशासन की तरफ से फौरी आर्थिक राहत के तौर पर 20 हजार-20 हजार रुपए दिए गए है। इस घटना में हुई नुकसान का आंकलन करने के लिए निर्देश दे दिए है।
ये भी पढ़ें…. एनपीएस ने अपने आंदोलन की रूपरेखा बारे बताया।
- Advertisement -
Ads
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
और खबरे
- Advertisement -
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here