चंबा, (गुरमीत): जिला चंबा में 1 व्यक्ति रंगे हाथों चरस सहित धरा गया। पुलिस थाना डल्हौजी में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। उसे वीरवार को अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने पुलिस के आग्रह पर आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। डीएसपी डल्हौजी विशाल ने मामले की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार एसआईयू सैल डल्हौजी को यह मामला पकड़ने में उस समय कामयाबी मिली जब यह दल बुधवार की आधी रात को खैरी पुल के पास गश्त पर थी। यह दल जब खैरी पुल के पास पहुंचा तो वहां एक व्यक्ति रैन शैड़ में मौजूद था। आधी रात को उक्त व्यक्ति की मौजूदगी को लेकर पुलिस को शंका हुई।
एसआईयू सैल ने उक्त व्यक्ति के पास जाकर पूछताछ की तो वह व्यक्ति बुरी तरह से घबरा गया। उसकी घबराहट को देखते हुए पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 430 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी से जब उसके बारे में पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान पृथु पुत्र भरथु निवासी भुनाड़ (खैरी) के रूप में दी।