पुलिस ने बिजली बोर्ड के खिलाफ 304ए के तहत मामला दर्ज किया
चंबा, (गुरमीत): जिला चंबा में एक 26 वर्षीय युवक की करंट से जान चली गई। पुलिस ने बिजली बोर्ड के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एस.पी. चंबा अरुल कुमार ने की है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को कोहल्ड़ी क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को ठीक करने के लिए बोर्ड ने ठेकेदार की लेबर को काम दिया था। इस कारण से ठेकेदार के पास काम करने वाला नरेश कुमार पुत्र कर्म चंद निवासी गांव थल्ली पंचायत कीड़ी तहसील चंबा बिजली लाईन को ठीक करने में जुटा हुआ था तो बिजली की तारों में बिजली गुजार दी गई।
बिजली की चपेट में आने से नरेश कुमार की बिजली करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना के घटित होने की वजह से मृतक के अन्य साथियों में बिजली बोर्ड के खिलाफ भारी रोष देखने को मिला।
उक्त लोगों ने पुलिस को ब्यान दिया कि नरेश के जान बिजली बोर्ड की लापरवाही के कारण गई है जिसके चलते पुलिस बोर्ड के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।