चंबा, (गुरमीत): बर्फबारी व बारिश के कारण चंबा का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। भरमौर उपमंडल मुख्यालय का जहां शेष विश्व के साथ सड़क संपर्क कट गया है, तो चुराह, सलूणी व चंबा के भी कई क्षेत्रों में पूरी तरह से परिवहन सेवा ठप्प पड़ गई हे।
इन तमाम परिस्थितियों की वजह से जिला मुख्यालय के साथ-साथ उपमंडलों के मुख्य बाजारों की रोनक पूरी तरह से गायब हुई पड़ी है। मौसम के इस रूख ने जिला का व्यापार पूरी तरह से ठंडा कर दिया है। हालत यह है कि अक्सर शादी समारोह का दौर होने के बावजूद दुकानदारों को बेकार बैठने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
सड़कों की बात करे तो जिला मुख्यालय के साथ जुड़ने वाले कई लिंक रोड़ बंद पड़े हैं तो चंबा-जोत-चुवाड़ी व खजियार-डल्हौजी मार्ग पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है। डल्हौजी की बात करे तो बनीखेत-डल्हौजी मार्ग पर बर्फ की मौजूदगी के कारण यह सड़क फिसलन भरी है। ऐसे में इस मार्ग पर भी वाहन चलाना जोखिन उठाने के समान है। डल्हौजी के गांधी चौक से आगे खजियार मार्ग पूरी तरह से वाहनों के लिए बंद पड़ा है। सलूणी उपमंडल की बात करे तो यहां भी सलूणी-हिमगिरी, सलूणी-संघणी, सलूणी-किलोड़ मार्ग सहित कई अन्य लिंक रोड़ बंद पड़े हैं।
जिला के कई गांवों में पसरा है अंधेरा
जिला चंबा के कई गांवों की बिजली व्यवस्था भी बीते तीन दिनों से ठप्प पड़ी हुई है। चुराह, सलूणी, पांगी व भरमौर उपमंडलों के दायरे में आने वाले कई गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है। इस स्थिति में मौसम का यह मिजाज अब लोगों के लिए परेशानी पैदा किए हुए है।