चंबा, (गुरमीत नागपाल): जिला चंबा में कोविड के बाद अब ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है। जिला चंबा में ओमिक्रोन का पहला मामला दर्ज किया गया है। यह मामला जिला के एक 16 वर्षीय लड़के में पाया गया है।
इस मामले के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सैंपल लेने की प्रक्रिया को और तेज करने का निर्णय लिया है। विशेषकर जिस क्षेत्र में यह मामला सामने आया है वहां इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रभावी कार्रवाई अमल में लाने जा रहा है।
इस पूरे मामले में चिताजनक बात यह है कि जिस लड़के में यह ओमिक्रोन पाया गया है उसकी कोई भी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी इस बात को लेकर हैरान व परेशान है कि आखिर उक्त युवक कैसे ओमिक्रोन की चपेट में आया है।
सीएमओ चंबा डा. कपिल शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है कि जिला चंबा में यह अपनी तरह तरह का पहला मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि यह मामला जिला चंबा के चुराह क्षेत्र से संबन्धित है। जिस लड़के में यह ओमिक्रोन पाया गया है वह बीते माह रेंडम सैंपलिंग के दौरान कोविड संक्रमित पाया गया था।