मृतक की पहचान 74 वर्षीय निवासी मोहल्ला हटनाला के रूप में हुई
चंबा, (गुरमीत): जिला चंबा में कोविड से एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया हे। जहां लोगों की लापरवाही से जिला में यह संक्रमण बेहद तेजी के साथ पांव फैल रहा है। बीते कुछ दिनों से हर दिन कोविड के नये मामले सामने आ रहें है। दूसरी तरफ अब इस संक्रण की चपेट में आने से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है।
सोमवार को जिला मुख्यालय के मोहल्ला हटनाला के एक 74 वर्षीय बुजुर्ग की रविवार रात को मौत हो गई। यह व्यक्ति कोविड संक्रमित था और 12 जनवरी को उसे उपचार के लिए भर्ती किया गया था।
जिला स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि बीते 5 दिनों से उक्त व्यक्ति उपचाराधीन था लेकिन रविवार रात करीब सवा 2 बजे उक्त व्यक्ति ने आखिरी सांस ली।
मृतक बुजुर्ग व्यक्ति ने कोविड की दोनों वैक्सीन लगाई हुई थी। स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सूचना में उक्त व्यक्ति की मौत का कारण कोविड-19 बताया है। इस नये मामले के सामने आने की वजह से अब जिला में कोविड के कारण मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 162 हो गया है।
जिला मुख्यचिकित्साधिकारी चंबा डा. कपिल शर्मा ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर तेजी के साथ बढ़ रही है लेकिन अफसोस की बात है कि बार-बार आग्रह करने व जगरूक करने के बाद भी लोग कोविड के नियमों का पालन करने के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। डा. शर्मा ने कहा कि लोग पहले ही तरह ही सामाजिक दूरी को बनाए रखे और अपने हाथों को बार-बार धोए तो साथ ही मास्क का प्रयोग अवश्य करे। ये भी पढ़ें…………….. . जिला चंबा के कार हादसा तीन की मौत एक घायल। . जिला चंबा में 3 लोग चरस के साथ धरे गए।