चंबा के ऐतिहासिक चौगान में आयोजित हुई रैली में बोले प्रधानमंत्री
चंबा, ( गुरमीत नागपाल ): पहले हिमाचल सरकारें दिल्ली जाकर गिडगिडाना पड़ता था लेकिन अब हिमाचल की सरकार दिल्ली में जाकर उसे मांगने की जरुरत नहीं पड़ती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक चंबा चौगान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि भारत का अमृत काल शुरू हो चुका है और आने वाले 25 वर्षों का एक-एक दिन भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। केंद्र व हिमाचल की डबल इंजन सरकार होने की वजह से इस पहाड़ी राज्य के विकास को प्राथमिकता मिली है। 8 वर्षो के दौरान इस पहाड़ी राज्य में 12 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण हुआ और इस कार्य पर 5 हजार करोड़ रुपए खर्च हुए।
उन्होंने कहा कि पर्वत माला के तहत हिमाचल में रोपवे का जाल बिछाया जाएगा जिसमें जिला चंबा का नाम भी शामिल है। उन्होंने कहा कि पूर्व की केंद्र सरकारों ने देश के पहाड़ी, दूरस्थ व जनजातीय क्षेत्रों में सबसे बाद में सुविधा पहुंचती थी इसलिए ये क्षेत्र पिछड़ते चले गए। हमारी सरकार की प्राथमिकता में जनजातिय व पहाड़ी क्षेत्रों को सबसे अधिक महत्व देती है।
इस बात का प्रमाण जिला चंबा में जिसे क्षमता व योग्यता को देखते हुए इसके विकास की गति को तेज करने के लिए इसे आकांक्षी जिला की सूची में शामिल किया। उन्होंने कहा कि बीते 8 वर्षों में देश में विकास का महायज्ञ शुरू हुआ है जिसका लाभ देश के उन राज्यों को मिलेगा जो कि विकास के लिए तरसते रहे।