- Advertisement -
Ads
Thursday, September 19, 2024
Homeहिमाचल प्रदेशबेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका

बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका

- Advertisement -
Ads
चंबा, (गुरमीत): सरकारी नौकरी के चाहवानों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका मिलने जा रहा है। एक-दो नहीं बल्कि 100 पदों के लिए सरकारी भर्ती प्रक्रिया आयोजित होने जा रही है।
जानकारी के अनुसार राज्य विद्युत बोर्ड में चालकों के 100 पदों को भरने की प्रक्रिया आयोजित होने जा रही है। ऐसे में प्रदेश के बेरोजगार वाहन चालकों के लिए यह समाचार काफी उम्मीदें जगाने वाला है।
यूं तो बोर्ड ने इन पदों को भरने के लिए बीते वर्ष ही आवेदन भरने की प्रक्रिया का आयोजन किया था लेकिन उस समय यह आवेदन महज 50 पदों के लिए मांगे गए थे लेकिन अब इन पदों केा 50 से बढ़ाकर 100 कर दिया गया है, लेकिन इनके लिए अगर कोई व्यक्ति अब आवेदन करना चाहे तो उसे इसके लिए निराश होना पड़ेगा। इसका कारण यह है कि बीते वर्ष 25 नवंबर तक पुराने विज्ञापन के आधार पर मांगें गए आवेदनों से ही यह 100 पद भरे जाएंगे।

 

यानी अब नये सिरे से इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आयोजित नहीं होगी। इतना जरुर है कि जिन लोगों ने विज्ञापन के अनुरूप उस दौरान आवेदन भरे थे उनके लिए यह समाचार बेहद राहत भरा है। अब आवेदकों को 50 पदों के लिए नहीं बल्कि 100 पदों के लिए भाग लेने का मौका मिलने जा रहा है।

 

किस वर्ग के लिए कितने पद आरक्षित-:
सामान्य वर्ग (अनारक्षित) -32
सामान्य वर्ग (स्वतंत्रता सेनानी आश्रित) – 1
सामान्य (पूर्व सैनिक) – 9
सामान्य (खेल) – 3
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (अनारक्षित)- 10
अन्य पिछड़ा वर्ग (अनारक्षित) – 13
अन्य पिछड़ा वर्ग (अंतोदय/गरीबी रेखा से नीचे)- 3
अन्य पिछड़ा वर्ग (पूर्व सैनिक)- 2
अनुसूचित जाति (अनारक्षित)- 15
अनुसूचित जाति (अंतोदय/गरीबी रेखा के नीचे) – 3
अनुसूचित जाति (स्वतंत्रता सेनानी आश्रित)- एक
अनुसूचित जाति (पूर्व सैनिक) -3
अनुसूचित जनजाति (अनारक्षित)- 3
अनुसूचित जनजाति (अंतोदय/गरीबी रेखा से नीचे – एक
अनुसूचित जनजाति (पूर्व सैनिक) श्रेणी – एक

 

योग्यता-:
हिमाचल प्रदेश से ही दसवीं या बारहवीं कक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन करने के लिए पात्र होंगे साथ ही आयु 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए। चालक के पदों के लिए 100 अंकों की लिखित परीक्षा सहित ड्राइविंग टेस्ट और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा। लिखित परीक्षा पास करने वालों के साक्षात्कार नहीं होंगे। दस्तावेजों के मूल्यांकन के आधार पर इन्हें अंक दिए जाएंगे।

 

हैवी और लाइट गाड़ियों को चलाने का अभ्यर्थियों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। पूर्व सैनिकों एवं खेल कोटे के पदों पर भर्ती भूतपूर्व सैनिक रोजगार कार्यालय सैनिक कल्याण निदेशालय हमीरपुर एवं निदेशक युवा सेवा एवं खेल की ओर से की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को 336 रुपये की दिहाड़ी मिलेगी
- Advertisement -
Ads
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
और खबरे
- Advertisement -
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here