चंबा,( गुरमीत नागपाल ): चंबा-भरमौर एनएच मार्ग पर वाहन दुर्घटना में 2 की मौत हो गई। यह वाहन दुर्घटना शुक्रवार रात को घटी। इस मार्ग पर महज दो दिनों के भीतर दो वाहन हादसों में तीन लोगों की जान चली गई है। उधर सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। मृतक वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की पुष्टि डीएसपी चंबा अभिमन्यु वर्मा ने की।
पुलिस के अनुसार सुशील कुमार पुत्र ठोठिया राम निवासी गांव सिरडी ने पुलिस में अपना ब्यान दर्ज करवाया है कि शुक्रवार की रात को एक पिकअप नंबर एचपी 46-1843 जिसे 34 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र मघ्घा निवासी गांव मलकोता चला रहा था। यह वाहन भरमौर से लाहल को जा रहा था और उसकी रफ्तार बहुत तेज थी। ये भी पढ़ें………. . चंबा-भरमौर मार्ग पर कार हादसा 1 मरा दो घायल
जैसे ही यह गाड़ी सुंकू की टपरी के पास हनुमान मंदिर के समीप पहुंची तो सड़क से करीब 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी। इस दुर्घटना में गाड़ी चालक सहित 32 वर्षीय अनीष कुमार पुत्र अमरजीत निवासी गांव मलकौता की मौत हो गई।