चंबा, (गुरमीत): हिमाचल राज्य पक्षी जुजुराना जिला चंबा में घायलअवस्था में मिला है। वन विभाग ने उसे अपने कब्जे में लेकर उसका उपचार करवाया। जल्द ही वह ठीक होकर फिर से अपने क्षेत्र में लौट जाएगा। वन मंडलाधिकारी चंबा अमित शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार वन विभाग की एक टीम जब अपनी सरा वीट में गश्त पर थी तो यह राज्य पक्षी उस दौरान एक बाज के चंगुल से बचाते हुए घायल होकर इस दल के आगे गिर पड़ा। जुजुराना खुद को बचाने में तो कामयाब हो गया लेकिन जीवन की इस जद्दोजहद में वह घायल हो गया।
वन विभाग के इस दल की जैसे ही इस घायल राज्य पक्षी पर पड़ी तो उसने तुरंत उसे अपने कब्जे में लेकर उसे उपचार के लिए पशु चिकित्सालय चंबा पहुंचाया जहां पशु चिकित्सक ने उसके स्वास्थ्य की जांच कर उसे स्वस्थ बताया।
इस राज्य पक्षी के एक पांव में चोट लगी हुई है जिस वजह से वह उड़ने व चलने की स्थिति में नहीं है लेकिन वन विभाग की माने तो चिकित्सक ने इसके शीघ्र ठीक होने की बात कही है।