मुख्यमंत्री रविवार को 4 नये विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे
चंबा, (गुरमीत नागपाल): रविवार को मिंजर मेला के समापन समारोह के दिन मुख्यमंत्री जयराम जिला चंबा को 22 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगाते देंगे।
जानकारी के अनुसार रविवार को cm जयराम ठाकुर चार नये विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इन कार्यों में विजिलैंस विभाग के डीएसपी सरकारी क्वाटर का शिलान्यास होगा। इस सरकारी आवासीय परिसर के निर्माण कार्य पर साढ़े 3 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
जिला रोजगार कार्यालय जो कि अभी तक ऐतिहासिक रंग महल में चल रहा था उसे अपना कार्यालय उद्घाटन समारोह के माध्यम से प्राप्त होगा। इसके निर्माण पर 3 करोड़ 80 लाख रुपए खर्च किए गए है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुलारा को भी अपना भवन उद्घाटन कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा। इस पीएचसी भवन का निर्माण कार्य करने पर 1 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय हुई है।
चंबा विधानसभा क्षेत्र के ही दायरे में आने वाले मरेड़ी-शिल्लाघ्राट मार्ग जो कि 14 किलोमीटर लंबा है उसके चौड़ाई कार्य को अंजाम देने पर साढ़े 13 करोड़ रुपए खर्च किए गए है। इस कार्य के माध्यम से अब उक्त क्षेत्र के लोगों को ओर भी बेहतर सड़क सुविधा प्राप्त हुई है।
इस कार्य का भी मुख्यमंत्री के हाथों उद्घाटन किया जाएगा। यह सभी उद्घाटन व शिलान्यास समारोह ऐतिहासिक चंबा चौगान में ही आयोजित होंगे।
इन विकास कार्यों के माध्यमों से ऐतिहासिक मिंजर मेला चंबा को विकास के तोहफे देने की अपनी भूमिका को एक बार फिर से बखूबी निभाता हुआ प्रतीत हो रहा है।