शिमला4 दिन पहले
- कॉपी लिंक
हिमाचल प्रदेश की कंप्यूटर प्रोफेशनल एसोसिएशन ने हिमाचल प्रदेश सरकार से इस माह होने जा रही दूसरी इन्वेस्टर्स मीट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी में सूचना प्रौद्योगिकी की नामी कंपनियों को हिमाचल प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करने की मांग की है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष सेवल व सचिव प्रवीण मेघटा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस माह के अंत में होने वाली दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में अन्य उद्योगों की तर्ज पर देश की नामी सूचना प्रौद्योगिकी की कंपनियों को भी आमंत्रित किया जाए।
एसोसिएशन ने सीएम जयराम ठाकुर, उद्योग मंत्री विक्रम सिंह, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव आरडी धीमान और निदेशक राकेश कुमार प्रजापति को पत्र लिख कर मांग की है सूचना प्रौद्योगिकी की कंपनियों को भी हिमाचल प्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया जाए। इसके लिए हिमाचल प्रदेश के स्थान चिन्हित कर वहां पर पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर आईटी पार्क स्थापित किए जाएं। जिससे आईटी कंपनियों को निवेश के लिए अनुकूल वातावरण मिल सके।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान जब लगभग हर औद्योगिक क्षेत्र मंदी की मार से जूझ रहा था। उस समय भी सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र ने न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के अंदर अर्थव्यवस्था को संभाले रखा व बेहतरीन प्रदर्शन किया। हिमाचल प्रदेश की बात की जाए तो कोरोना महामारी के दौरान देश के लगभग हर क्षेत्र के लोग वर्क फ्रॉम होम के लिए हिमाचल प्रदेश आए तथा उन्होंने घर से कार्य करने के लिए हिमाचल के वातावरण को बेहद ही अनुकूल बताया।
खबरें और भी हैं…
Source