मिंजर मेला समापन समारोह के मुख्यातिथि cm जयराम ठाकुर बोले
चंबा, (गुरमीत नागपाल): प्रदेश के महिला वर्ग को hrtc में यात्रा करने पर भाजपा सरकार ने 50 प्रतिशत किराये में छूट दी तो कांग्रेसियों ने इसे मुफ्त खोरी बताकर प्रदेश के महिला वर्ग के सम्मान को ठेस पहुंचाई। इसका खामियाजा आने वाले चुनावों में कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा। ऐतिहासिक मिंजर मेला के समापन समारोह में बतौर मुख्यतिथि भाग लेने चंबा पहुंचे प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में यह बात कही।
अपने संबोधन में जयराम ने कहा कि जहां देश आजादी का अमृत महोत्व मना रहा है तो वहीं हिमाचल को बने हुए भी 75 वर्ष हो गए है। ऐसे में हिमाचल सरकार ने यह फैसला लिया है कि प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष कार्य के तहत पूरे प्रदेश में ऐसे 75 कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगे और आज इस कार्यक्रम का आजाग चंबा के ऐतिहासिक चौगान से किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल के विकास का श्रेय कोई भी नेता या अभिनेता नहीं ले सकता है। इसका पूरा श्रेय हिमाचल की मेहनतकस जनता को जाता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के कुछ नेता प्रदेश में बेरोजगार यात्रा निकालने की बाते कह रहें हैं। वह पहले यह तो बताए कि जब उनकी पार्टी की सरकार थी तो उस समय बेरोजगारों का ध्यान क्यों नहीं आया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मिंजर मेला को यूं तो अंतर्राष्ट्रीय कहा जाता था लेकिन कांगजों में ऐसा कुछ नहीं था। उन्होंने कहा कि अब इस मेले को अंतर्राष्ट्रीय मेले का दर्जा अधिकारिक रूप से दे दिया गया है और इसकी नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मन की बात में प्रधानमंत्री ने हिमाचल का जिक्र किया तो साथ ही चंबा में मिंजर मेला के बारे में भी कहा। उन्होंने कहा कि इससे यह साफ पता चलता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल को कितना प्रेम करते है।
उन्होंने कहा कि बीते साढ़े वर्षों के दौरान हिमाचल के जो विकास कार्य किए गए हैं वे अपने आप में रिकार्ड है। उनका कहना था कि कांग्रेस कहती है कि भाजपा ने कोई काम नहीं किया जबकि विधानसभा में कांग्रेस से यह सवाल किया गया कि बीते पांच वर्षों में कांग्रेस की सरकार ने कौन सा नया कार्य किया तो कांग्रेस के 22 विधायकों में एक भी इस सवार का जबाव नहीं दे पाया जबकि आज प्रदेश की भाजपा सरकार के पास कई ऐसी योजनाएं गिनाने के लिए मौजूद हैं जिन्हें महज इस कार्यकाल में ही क्रियान्वित किया गया।