- Advertisement -
Ads
Thursday, September 19, 2024
Homeहिमाचल प्रदेशचंबा की धरती एक बार फिर से भूकंप के झटकों से कांपी

चंबा की धरती एक बार फिर से भूकंप के झटकों से कांपी

- Advertisement -
Ads

सोमवार की सुबह लोगों ने जोरदार भूकंप का छटका महसूस किया

चंबा, (गुरमीत): चंबा की धरती एक बार फिर से भूकंप के झटकों से कांपी हे लेकिन इसमें राहत की बात यही रही कि अब तक जिला चंबा के किसी भी क्षेत्र से इसकी वजह से नुक्सान होने की बात सामने नहीं आई है। प्रशासन ने जिला के सभी उपमंडलाधिकारियों को इस वजह से होने वाले नुक्सान की जानकारी देने के आदेश जारी कर दिए है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह 10 जबकर 28 मिनट व 6 सैकेंड पर यह झटका महसूस किया गया। इस झटके को महसूस करते ही लोग पूरी तरह से सहम गए और जहां खड़े थे वहीं मानों जमकर रह गए हो। कुछ जगहों पर तो लोग डर के मारे अपने घरों से भी बाहर निकल आए।
इस भूकंप का केंद्र बिंदू चंबा जिला ही रहा है। इस वजह से इसका असर चंबा के साथ लगते अन्य जिलों के सीमांत क्षेत्रों में महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई है और इसकी गहराई 5 किलोमीटर की रही।
गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी माह की 4 तारीख को जिला चंबा में रात 10 बजकर 46 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस रोज कुल्लू, लाहौल-स्पिति की धरती भी कांपी थी। उस दिन भी भूकंप का केंद्र जिला चंबा ही रहा था तो उसकी रियेक्टर स्केल पर तीव्रता 4.3 मापी गई थी।

Site logo

इसी माह की 2 व 3 जनवरी को हिमाचल के किन्नौर जिला में रात के समय झटके महसूस किए गए थे जिसकी तीव्रता 2.8 मापी गई थी। लौहाल-स्पिति में भी इस रात करीब 2 बजकर 22 मिनट पर भूकंप आया था। नये वर्ष के शुरू होते ही हिमाचल के एक के बाद एक अब तक कुल चार बार धरती कांप चुकी है। इन सब में एक बात सामान्य रही कि इनकी वजह से कहीं भी कोई नुक्सान होने की बात सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें……………..
. जिला चंबा में कोविड की वजह से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत।
. जिला चंबा के कार हादसा तीन की मौत एक घायल।
- Advertisement -
Ads
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
और खबरे
- Advertisement -
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here