शिमला4 दिन पहले
- कॉपी लिंक
पंजाब नेशनल बैंक की ओर से कुन्नूर तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए लांस नायक विवेक कुमार के परिजनाें काे एक कराेड़ रुपए दिए गए।
पंजाब नेशनल बैंक की ओर से कुन्नूर तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए लांस नायक विवेक कुमार के परिजनाें काे एक कराेड़ रुपए दिए गए हैं। इस दुर्घटना में शहीद जवानों में से तीन का वेतन खाता पंजाब नेशनल बैंक की विभिन्न शाखाओं में चल रहा था। बैंक ने इन तीनों शहीद जवानों के मात्र अपना वेतन खाता बैंक में रखने के बदले में मरणोपरांत एक-एक करोड़ रुपए के चेक इन शहीदों के परिजनों को प्रदान किए। इनमें हैदराबाद स्थित लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक बी. साईं तेजा के परिजनों को भी एक-एक करोड़ रुपए के चेक बैंक के हैदराबाद मंडल प्रमुख संजीवन निखर द्वारा प्रदान किए गए।
इसी कड़ी में सोमवार को बैंक के मुख्य महाप्रबंधक प्रधान कार्यालय सुनील सोनी एवं शिमला अंचल प्रबंधक प्रमोद कुमार दुबे द्वारा एक करोड़ का चेक इस दुर्घटना में शहीद हुए जिला कांगड़ा, गांव अपरठहरू के लांस नायक विवेक कुमार की धर्मपत्नी प्रियंका देवी को प्रदान किया गया। इस अवसर पर और जानकारी देते हुए बैंक के मुख्य महाप्रबंधक सुनील सोनी व अंचल प्रबंधक शिमला प्रमोद कुमार दुबे ने कहा कि पंजाब नैशनल बैंक की ओर से सैनिकों व अर्ध सैनिक बलों के योद्धाओं तथा राज्य पुलिस कर्मियों के वेतन खाते को रक्षक प्लस स्कीम के अंतर्गत रखने पर और इस तरह के दुर्घटना व आकस्मिक निधन पर यह वित्तीय सहायता राशि खाताधारक के परिजनों को प्रदान की जाती है।
खबरें और भी हैं…
Source