चंबा, (गुरमीत): जिला चंबा में चंद दिनों के भीतर पशुशाला जलने का दूसरा मामला सामने आया है। आग की इस घटना में 7 भेड़-बकरियां जल गई। इस बारे सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। मामले की पुष्टि एसएचओ चंबा सकीनी कपूर ने की।
रविवार की रात को यह घटना चंबा उपमंडल के दायरे में आने वाले गांव कुरांह में घटी। प्रभावित पशुपालक राज कुमार पुत्र मोहनी राम निवासी गांव कुरांह डाकघर मैहला तहसील चंबा ने पुलिस को बताया कि रविवार रात को जब यह घटना घटी तो ग्रामीणों की मदद से पशुशाला में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया। जब तक आग पर पूरी तरह से काबू पाया जाता तब तक बाड़े में बंधी पांच बकरियां, एक बकरा व एक भेड़ आग की भेंट चढ़ चुकी थी।
पुलिस जांच में यह पाया गया कि पशुपाला रसोई घर के साथ सटी थी जिस वजह से रसोई से आग की चिंगारी किसी तरह से पशुशाला तक पहुंची होगी जिस वजह से यह घटना घटी। इस घटना बारे सोमवार को पुलिस सदर थाना चंबा को सूचना मिली जिसके चलते डीएसपी मुख्यालय अभिमन्यू वर्मा की अगुवाई में एक पुलिस दल मौके पर गया और पूरे मामले की जांच करके प्रभावित पशुपालक के ब्यान दर्ज किए।