पति को आत्महत्या के लिए पत्नी ने उकसाया
पुलिस ने महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया
चंबा, (गुरमीत नागपाल ): पति को आत्महत्या के लिए पत्नी ने उकसाया इस वजह से पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डल्हौजी पुलिस ने इस मामले पर की अब तक की जांच के आधार पर यह कार्रवाई अमल में लाई है।
यह मामला जिला चंबा के दायरे में आने वाले पुलिस थाना डल्हौजी से जुड़ा हुआ है। सोमवार को पुलिस थाना डल्हौजी के दायरे में आने वाले बनीखेत के एक दुकानदार द्वारा अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया था।
पुलिस ने मामले को लेकर जब जांच प्रक्रिया के दौरान उक्त कमरे की गहनता के साथ छानबीन की थी तो पुलिस को इस दौरान कमरे के भीतर से एक सुसाइड नोट मिला था। पुलिस की माने तो इस सुसाइड नोट को मृतक व्यक्ति ने लिखा है और उसने अपनी आत्महत्या के लिए अपनी पत्नी व अन्य लोगों को जिम्मेवार ठहराया है।
मृतक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी पत्नी व अन्य लोगों ने उसे आत्महत्या करने के लिए उकसाया जिस वजह से उसने फंदा लगाकर अपनी जान दी। इस सुसाइड नोट को अपनी जांच का आधार बनाते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया था।
डल्हौजी पुलिस मंगवार को अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया। आरोपी महिला को बुधवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। साथ ही पुलिस ने सुसाइड नोट में जिन लोगों का जिक्र शामिल है उसने भी इस मामले को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी डल्हौजी विशाल वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना डल्हौजी में यह मामला दर्ज हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस को जो सुसाइड नोट बरामद हुआ है उसके आधार पर वह अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रही है।
ये भी पढ़ें…
. पति पर पैट्रोल छिड़कर पत्नी ने आग लगा दी।
. युवक का मोबाइल खोलेगा आत्महत्या का राज।