- Advertisement -
Ads
Thursday, September 19, 2024
Homeक्राइमपुलिस ने 200 नशीले कैप्सूलों संग धरा

पुलिस ने 200 नशीले कैप्सूलों संग धरा

- Advertisement -
Ads

चंबा पुलिस के एसआईयू सैल को सफलता मिली

चंबा, (गुरमीत नागपाल): एक युवक को पुलिस ने 200 नशीले कैप्सूलों संग धरा है। पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और वह इस मामले की तह तक जाने में जुट गई है।

 

जानकारी के अनुसार चंबा पुलिस का उड़न दस्ता शनिवार को जब चंबा-खजियार मार्ग पर गश्त पर था। वहां से एक बाईक पर सवार युवक की जैसे ही इस पुलिस दल पर नजर पड़ी तो वह घबरा गया और उसने अपनी मोटरसाइकिल की रफ्तार बढ़ा दी। वह इस कदर घबरा गया कि उसके पास मौजूद एक डिब्बा गिर पड़ा। जैसे यह डिब्बा जमीन पर गिरा तो वह खुल गया और उसमें भारी मात्रा में मौजूद दवाइयां सामने आ गई।
यह भी पढ़ें…….. यहां दक्षिण भारत के व्यंजनों को चंबावासियों ने लुत्फ उठाया।

 

इस पूरे मामले को देखते हुए पुलिस दल को आशंका हुई और उसने तुरंत उक्त युवक को रोका और इस बारे में पूछताछ की। युवक इस बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने जब दवाईयां की जांच की तो वे नशीली प्रतिबन्धित दवाईयां निकली जिनकी संख्या 200 कैप्सूल थी।

पुलिस ने जब उक्त युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान तनीष कुकरेजा पुत्र गोपाल सिंह निवासी मोहल्ला कसाकड़ा जिला चंबा के रूप में बताई। उक्त युवक से इस पूरे मामले के बारे में पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। परिणामस्वरूप पुलिस ने उसके खिलाफ दवा एवं कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
- Advertisement -
Ads
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
और खबरे
- Advertisement -
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here