शिमला2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका के बीच देश भर में कई तरह की पाबंदियां लगाई जा रही हैं। वहीं अब तक ओमिक्रॉन से अछूते हिमाचल प्रदेश में जश्न की खुमारी छाई है। क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन मनाने के लिए शिमला, मनाली जैसे प्रमुख हिल स्टेशनों पर भीड़ जुटने लगी है।
साथ ही प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के जरिए बड़े पॉलिटिकल इवेंट की तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है। 27 दिसंबर को मंडी के पड्डल मैडम में प्रस्तावित रैली में भाजपा नेतृत्व एक लाख कार्यकर्ताओं के शामिल होने के दावा कर रहा है।
होटल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियों की एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सारे देश के मुकाबले सबसे ज्यादा टूरिस्ट हिमाचल पहुंच रहे हैं। शिमला, मनाली, डलहौजी, कुल्लू, धर्मशाला सहित प्रदेश के सभी टूरिस्ट डेस्टिनेशन सैलानियों से गुलजार हैं, तो मंडी में सरकार के जश्न का खुमार है। ऐसे में अगर कहीं ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी तो यह जश्न भारी पड़ जाएगा।
न एंट्री पर चेकिंग, न जांच की तैयारी
हिमाचल प्रदेश में कई राज्यों से आने वाले पर्यटकों की एंट्री पर कोई चेकिंग नहीं हो रही है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पर्यटक और स्थानीय लोग बिना मास्क बेखौफ घूम रहे हैं। दो सप्ताह में प्रदेश में 300 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमण की जांच के लिए प्रदेश सरकार ने कोई भी तैयारी नहीं की है।
सरकार ने मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पताल प्रशासन को अलर्ट रहने को जरूर कहा है। वॉर्डों में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था के साथ छोटे वेंटिलेटर स्थापित करने और ऑक्सीजन की भी पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि कोरोना नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आए।
हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट
ओमिक्रॉन की आशंका के कारण प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी CMO और वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षकों के साथ बैठक कर चुके हैं। उन्होंने ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर अलर्ट रहने और अस्पतालों में अतिरिक्त बेड लगाने को कहा है। मेडिकल कॉलेजों में मरीजों को ऑब्जर्वेशन पर रखने के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
CM बोले- सावधान होकर काम करने की जरूरत
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर चिंता बढ़ी है। राहत की बात है कि प्रदेश में अब तक ओमिक्रॉन की पुष्टि नहीं हुई है। मुख्यमंत्री कहते हैं कि सरकार और प्रशासन को सावधान होकर काम करने की जरूरत है।
क्रिसमस और नए साल के सेलिब्रेशन के लिए पर्यटन स्थलों पर भारी संख्या में पर्यटक आएंगे, ऐसे में प्रशासन को ध्यान रखने की जरूरत है। पर्यटन स्थलों में घूमने आने वाले पर्यटकों का प्रदेश में स्वागत है, लेकिन पर्यटक और होटल मालिक ओमिक्रॉन को देखते हुए कोरोना नियमों को पालन करें।
खबरें और भी हैं…
Source