- Advertisement -
Ads
Thursday, September 19, 2024
Homeराजनीतिटनल का तोहफा मिलेगा या क्रिकेट स्टेडिम की सौगात

टनल का तोहफा मिलेगा या क्रिकेट स्टेडिम की सौगात

- Advertisement -
Ads

केंद्रीय मंत्री के समक्ष उठेगा चैहणी, चुवाड़ी टनल व क्रिकेट स्टेडियम का मुद्दा

चंबा, (गुरमीत नागपाल): केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के दौरे से जिला चंबा का विकास का तोहफा मिलने की उम्मीद बंधी है और इस सूची में क्रिकेट स्टेडियम से लेकर टनल शामिल है। अनुराग ठाकुर का यह 2 दिवसीय दौरा इन उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाते हैं इसका पता तो दौरा समाप्त होने के बाद ही चलेगा लेकिन इतना जरुर है कि अनुराग का यह दौरा जिला चंबा के भाजपा नेताओं के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं है। 
जानकारी के अनुसार के इस दौरे से जिला वासियों को क्रिकेट स्टेडियम से लेकर एफ.एम. की सुविधा मिलने की उम्मीद बंधी है। सूत्रों की माने तो अनुराग ठाकुर के समक्ष चंबा-चुवाड़ी व चुराह-पांगी सुरंग निर्माण का मामला भी उठ सकता है। केंद्रीय मंत्री किरण रिज्जू के चंबा दौरे के दौरान क्रिकेट स्टेडियम न मिलने से निराश हुए चंबा को अब अनुराग से यह सौगात मिलने की आश बंधी है।

 

ठाकुर बतौर केंद्रीय मंत्री पहली बार जिला चंबा के दौरे पर आ रहें है। इसी के चलते अनुराग ठाकुर के इस दौरे से जिला चंबा को बेहद उम्मीद है। अनुराग ठाकुर के चंबा प्रवास कार्यक्रम पर नजर दौड़ाई जाए तो वे जहां विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तो साथ ही कई खेल संघों को खेलों से संबन्धित सामग्री भी वितरित करेंगे। अनुराग के इस दौरे में जिला चंबा में पासपोर्ट कार्यालय की सुविधा देने की बात भी उजागर हो सकती है।

 

कभी खेलों के क्षेत्र में हिमाचल का सिरमौर कहे जाने वाले जिला चंबा में दम तोड़ रही खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सुविधाओं को उपलब्ध करवाने का मामला भी उठ सकता है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि अनुराग ठाकुर के पास सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सहित खेल विभाग का जिम्मा है लेकिन इन दोनों क्षेत्रों में हिमाचल अभी तक सुविधाओं व विकास के नाम पर ज्यादा कुछ नहीं कर पाया है।

ऐसे में अनुराग ठाकुर के इस दौरे पर विपक्ष भी अपनी नजरे जमाए रहेगा क्योंकि अनुराग का यह दौरा जिला चंबा को क्या तोहफे देता है। यह आने वाले विधानसभा चुनाव में राजनैतिक मुद्दा बनेगा। अब देखना होगा कि जिला चंबा के भाजपा नेता अनुराग ठाकुर से जिला चंबा को क्या तोहफे दिलाने में कामयाब हो पाते है।
- Advertisement -
Ads
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
और खबरे
- Advertisement -
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here