चंबा पुलिस ने 2 युवकों को 68.11 ग्राम चिट्टे सहित पकड़ा
चंबा, (गुरमीत नागपाल): चिट्टे के तार अब दिल्ली से जुड़ गए है। इस बात का खुलासा शुक्रवार शाम को उस वक्त हुआ जब जिला चंबा की पुलिस ने दिल्ली के रहने वाले दो युवकों को 68.11 ग्राम चिट्टा सहित धरा। पुलिस थाना चंबा में दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को शनिवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि डीएसपी चंबा अभिमन्यु वर्मा ने की।
जानकारी के अनुसार चंबा पुलिस को यह कामयाबी सदर पुलिस थाना प्रभारी चंबा सकीनी कपूर की अगुवाई में उस समय प्राप्त हुई जब उनकी अगुवाई में शुक्रवार की शाम को एक पुलिस दल चंबा-खजियार मार्ग पर गश्त पर था।
पुलिस के अनुसार जब यह पुलिस दल मंगला के पास गश्त कर रहा था तो उसे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक गजनुई अस्पताल के पास चंबा-खजियार रोड पर बैठे हुए है। उनके पास नशे का सामान मौजूद है।
इस सूचना के बारे में सदर पुलिस थाना प्रभारी चंबा सकीनी कपूर ने ASP चंबा को जानकारी दी। जानकारी मिलने पर ASP चंबा विनोद धीमान एक पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में सदर पुलिस थाना चंबा के पुलिस दल ने गजनुई की और रूख किया।
वहां पहुंचने पर पुलिस ने सूचना के अनुसार दो युवकों को मौजूद पाया। पुलिस जैसे ही युवकों की तरफ बढ़ी तो दोनों युवकों ने अपने पास मौजूद एक कैरी बैग को फैंक वहां से भागने का प्रयास किया। पुलिस दल ने दोनों युवकों को तुरंत दबौच कर उनके द्वारा फैंके कैरी बैग को उठाकर अपने कब्जे में लिया।
पुलिस ने उक्त बैग की तलाशी ली तो उसमें से पुलिस को 68.11 ग्राम Chitta/Heroin बरामद हुई। पुलिस ने दोनों युवकों से जब पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान विक्की पुत्र रविंद्र निवासी 191 T Huts प्रगति कैंपस सुंदर विहार वेस्ट दिल्ली व हेमंत पुत्र कालू राम निवासी रोहिणी सेक्टर 20 4-a/225 नई दिल्ली के रूप में बताई।
पुलिस दोनों युवकों से इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारी हासिल करने में जुट गई है। इस मामले के सामने आने से यह बात साफ हो गई है कि चिट्टे के मामले में जिला चंबा के तार अब दिल्ली तक जुड़ गए है। ऐसे में चंबा पुलिस की यह सतर्कता बेहद सराहनीय है