शिमला4 दिन पहले
- कॉपी लिंक
जिले में मंगलवार को कोरोना के 11 नए मरीज आए। इसमें कोटखाई से तीन जबकि कुमारसैन, ओल्ड बस स्टैंड और आईजीएमसी से 2-2 व संजौली, लक्कड़ बाजार से एक-एक मरीज आया है। मंगलवार को कुल 506 लोगों के सैंपल लिए गए थे जिसमें 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि सात की रिपोर्ट पेंडिंग रही। सीएमओ शिमला डाॅ. सुरेखा चाेपड़ा ने इसकी पुष्टि की है।
उन्हाेंने कहा कि काेराेना का नया वैरिएंट आया है। यह काफी खतरनाक है। ऐसे में यदि लाेग सावधानी नहीं बरतेंगे ताे काेराेना से निपटना मुश्किल हाे जाएगा और दाेबारा से सरकार काे लाॅकडाउन लगाने से जैसी नाैबत आ सकती है। उन्हाेंने लाेगाें से अपील की है कि वह बाजाराें में मास्क पहनें और साेशल डिस्टेंसिंग अपनाएं। सर्दी, जुकाम के लक्षण हाेने पर तुरंत काेराेना की जांच करवाएं ताकि काेराेना काे कंट्राेल किया जा सके।
खबरें और भी हैं…
Source