प्रदेश कांग्रेस सचिव राज सिंह ने केंद्र व राज्य सरकार पर हमला बोला
चंबा,( गुरमीत नागपाल ): ED का कांग्रेस के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा हे लेकिन केंद्र सरकार इस बात को हरगिज न भूले के प्रत्येक कांग्रेसी कार्यकर्ता अपने राष्ट्रीय अघ्यक्ष राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सचिव राज सिंह ठाकुर ने चंबा में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि देश के पिछड़े जिलों की सूची में शुमार हिमाचल के एकलौते जिला चंबा से जुड़ी गंभीर जनसमस्याओं से अब केंद्रीय मंत्री भी मुंह फेरने लगे है। उन्होंने कहा कि इस बात का प्रमाण हाल ही में चंबा के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री का पत्रकारवार्ता से उठकर जाने के रूप में देखने को मिला। ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार व उसके मंत्री जिला चंबा के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर कतई गंभीर नहीं है।
उन्होंने कहा कि साढ़े चार सालों में मेडिकल कॉलेज चंबा की हालत बद से बदतर हो गई लेकिन हिमाचल के मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री तक महज आश्वासन देने में ही व्यस्त रहे। मेडिकल कॉलेज चंबा के पहले चरण का कार्य चालू वर्ष के दिसंबर में पूरा होने की मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री दावा कर चुके हैं लेकिन यह कार्य असंभव है।
अगले वर्ष के मार्च तक भी यह कार्य पूरा होता है तो गनीमत होगी, क्योंकि पहले चरण के लिए जो पैसा स्वीकृत हुआ है उतना भी निर्माण कार्य को अंजाम देने वाली कंपनी को अभी तक जारी नहीं किया गया है।
कंपनी की करोड़ों रुपए की पेमेंट पर सरकार ने कुंडली मार रखी है। दूसरे चरण के निर्माण कार्य के लिए अभी तक एक फूटी कौड़ी तक जारी नहीं की गई है तो इसका अभी तक एफ.सी.ए. केस तक क्लीयर नहीं हुआ है।
इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी चंबाके प्रवक्ता जगदीश हांडा, जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति सैल के अध्यक्ष जितेंद्र सूर्या व पूर्व युकां अध्यक्ष चंबा शिवांक शर्मा सहित विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।