एसडीपीओ सलूणी मयंक चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
चंबा, (गुरमीत नागपाल): अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर तीसा कॉलेज में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में एसडीपीओ सलूणी (IPS) मयंक चौधरी ने बतौर वक्ता शामिल रहे। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विद्यासागर सहित कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम बारे जानकारी देते हुए डा. सागर ने बतायाकि मुख्य वक्ता द्वारा इस मौके पर राजकीय महाविद्यालय तीसा के छात्र-छात्राओं को अपने भविष्य में कैसी सफलता प्राप्त करने की तैयारी करनी चाहिए और कैसे सफलता प्राप्त की जाती है इस बारे बताया।
महाविद्यालय प्रार्चाय ने बताया एसडीपीओ सलूणी ने इस मौके परअपने निजी अनुभवों को भी छात्र-छात्राओं संग सांझा किया। यही नहीं उक्त पुलिस अधिकारी ने साईबर क्राईम, नशे के बढ़ते प्रचलन व इसकी वजह से जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया।
कॉलेज के प्रार्चाय ने मुख्य वक्ता द्वारा कॉलेज के छात्र-छात्राओं का मार्ग दर्शनकरने के लिए मुख्य वक्ता का आभार प्रकट किया, तो साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि इन बातों को प्रत्येक युवक व युवती अपने जीवन में याद रखते हुए सफलतापूर्वक आगे बढ़ेंगे।
राजकीय महाविद्यालय तीसा के 250 छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई तो साथ ही कॉलेज के प्रो. सुभान मुहम्मद, प्रो. संतोष कुमार, प्रो. राम, प्रो. लाल सिंह, प्रो. भगत राम व प्रो. दूनी चंद सहित अन्य उपस्थित रहे।