ट्रक से कूद को दूसरे ने खुद को बचाया।
चंबा, (गुरमीत नागपाल): हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में ट्रक खाई में गिरा जिस वजह से चालक की मौत हो गई। ट्रक में सवार दूसरे व्यक्ति ने ट्रक से कूद कर खुद को बचाने में सफलता पाई। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया।
जिला चंबा के राख-बिंदला मार्ग पर यह वाहन दुर्घटना हुआ है। बताया जाता है कि बुधवार शाम को यह उस समय यह टिप्पर दुर्घटना घटी जब वह राख-बिंदला संपर्क मार्ग गया हुआ था। टिप्पर के अरडी-कहू नामक स्थान पर चालक ने सड़क किनारे उसे पार्क करने का प्रयास किया तो उस दौरान यह दुर्घटना घटी।
ये भी पढ़ें…………. एसडीएम के बाजार में दबिश देने पर दुकानदारों में क्यों मचा हड़कंप।
जैसे ही अनियन्त्रित होकर खाई टिप्पर खाई में गिरने लगा तो उसमें सवार एक व्यक्ति ने छलांग लगा दी लेकिन टिप्पर चालक खुद को बचाने में सफल नहीं हो सका। वह टिप्पर के साथ ही सड़क से नीचे करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिस वजह से उसकी मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान पठानकोट निवासी के रूप में की गई है।
ये भी पढ़ें………..इस तरह के अधिकारियों को डी.सी. चंबा ने क्या चेतावनी दी।