चंबा, (गुरमीत नागपाल): प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अमित भरमौरी ने वीरवार को जिला चंबा में पत्रकार वार्ता के दौरान ऐसा ब्यान दिया है जो कि प्रदेश कांग्रेस में हलचल मचा सकता है। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीरज नैयर सहित अन्य मौजूद रहे।
अमित भरमौरी ने अपनी ही पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के उस ब्यान को पूरी तरह से नाकार दिया है जिसमें पार्टी प्रदेशाध्यक्ष ने आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी प्रत्याशी का चयन उसके हार के अंतर व उम्र के आधार पर करने की बात कही थी।
प्रदेश कांग्रेस सचिव ने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष के इस ब्यान को लेकर पूछे सवाल का जवाब देते हुए कहा कि देश के बड़े-बड़े नेताओं को भी चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। इस सूची में इंदिरा गांधी व अटल बिहारी वाजपेई का नाम शामिल है।
अमित भरमौरी का यह ब्यान जहां उन कांग्रेसी नेताओं के लिए उम्मीद बन सकता है जो कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के इस ब्यान को लेकर चिंता में डूब गए थे तो वहीं पार्टी प्रदेश सचिव का यह ब्यान कुलदीप राठौर के लिए परेशानी पैदा कर सकता है।
दूसरी तरफ भाजपा को भी इस ब्यान पर कांग्रेस पर निशाना साधने का मौका मिल सकता है। पहले ही भाजपा अपने विरोधी दल कांग्रेस के बीच मुख्यमंत्री पद के चाहवानों की सूची को लेकर शब्दवाण छोड़ती रही है तो अब प्रदेश कांग्रेस सचिव अमित भरमौरी का अपनी ही पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष के ब्यान से इतेफाक न रखने की बात कहने से भाजपा को बैठे-बैठे एक और मुद्दा हासिल हो गया है।
अमित भरमौरी ने यूं तो यह पत्रकार वार्ता भरमौर के वर्तमान भाजपा विधायक के खिलाफ हमला बोलने के लिए बुलाई थी लेकिन पत्रकारों के सवालों को जवाब देते हुए वह स्वयं ही अपनी पार्टी के निर्णय को लेकर घिर गए, वहीं पार्टी के कुछ नेता अमित के खिलाफ उसके ब्यान को ही अपना राजनैतिक स्वार्थसिद्धी के लिए हथियार बना सकते है।